भोपाल। मध्य प्रदेश की सीमाओं में आने वाले बुंदेलखंड के 5 जिलों के कांग्रेसी विधायकों एवं नेताओं ने बृजेंद्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। विधानसभा चुनाव रिकॉर्ड बताते हैं कि बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का जनाधार तेजी से कम हो रहा है। कांग्रेसी नेताओं का मानना कि महत्वपूर्ण पद मिलने के बाद इस क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार बढ़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष का पद हमेशा विंध्य और ग्वालियर के पास रहा है
बुंदेलखंड के छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह और निवाड़ी के कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख दिया है। इसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बुंदेलखंड से बनाए जाने की मांग रखी है। कांग्रेस नेताओं ने अपने पत्र में लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष का पद विंध्य और ग्वालियर क्षेत्र के पास रहा है।
सोनिया गांधी के अलावा मुकुल वासनिक को भी चिट्ठी लिखी है
अब बुंदेलखंड के चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए। ताकि बुंदेलखंड में कांग्रेस मजबूत हो सके। बुंदेलखंड के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक को भी इस संबंध में पत्र लिखा है। इन नेताओं ने खुलकर कहा है कि पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।