भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित 5 शहरों के बाजारों पर लगे प्रतिबंध खत्म - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के गृह विभाग मंत्रालय ने भोपाल- इंदौर सहित 5 शहरों के बाजार पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं। अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के हस्ताक्षर से दिनांक 24 दिसंबर 2020 को सर्वोच्च प्राथमिकता वाला आदेश जारी किया गया। 

आदेश क्रमांक एफ 35-09 के अनुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 20 नवंबर 2020 को जारी परिपत्र की कंडिका-एक में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम एवं विदिशा जिला मुख्यालयों में रात्रि 10:00 बजे सुबह 6:00 बजे तक दुकानों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए गए थे। उक्त निर्देश विचारों प्रांत निरस्त किए जाते हैं। 

पहले दुकानों को रात आठ बजे बंद करने के निर्देश थे, जिसे बाद में बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया गया। अब इस प्रतिबंध को पूरी तरह हटा लिया गया है। गुरुवार को गृह विभाग ने इस संबंध में 20 नवंबर को जारी निर्देश को निरस्त कर दिया। इन जिलों में कोरोना के मामलों में पिछले दिनों आई कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });