भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान फिर से चुनावी मोड में आ गए हैं। जनवरी 2021 में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि 15 दिसंबर के आसपास आचार संहिता लागू हो सकती है। इससे पहले कम से कम 8 जिलों के कलेक्टरों को बदलने की तैयारी कर ली गई है।
मध्य प्रदेश के किन जिलों के कलेक्टर बदले जाएंगे
मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर, शहडोल, छतरपुर, बालाघाट, सीधी, रायसेन और सीहोर जिला के कलेक्टर बदले जा सकते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में जिन जिलों में भाजपा को नुकसान हुआ और नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए जिन जिलों में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कमजोर है, वहां के अधिकारियों को बदलने की तैयारी की जा रही है।
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव आचार संहिता कब लागू होगी
नगरीय निकायों के लिए महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में जनवरी में निकाय चुनाव कराने के लिए 15 दिसंबर के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। इससे पहले मंत्रालय से ट्रांसफर की बड़ी सूची जारी करने की तैयारी है।