बैतूल। उद्यानिकी एवं खाद्य संस्करण विभाग अंतर्गत आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत रिसोर्स पर्सन नियुक्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है।
कलेक्टर श्री राकेश सिंह से प्राप्त जानकारी रिसोर्स पर्सन हेतु योग्यताएं इस प्रकार हैं-
आवेदक को ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रौद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पादों के विकास, गुणवत्ता आवश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्शी सेवाएं प्रदान करने का 3 से 5 वर्ष का अनुभव। यदि खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योग्य व्यक्ति उपलब्ध न हो तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग/डीपीआर तैयार करने और ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को नियुक्त किया जा सकता है।
रिसोर्स पर्सन के कार्य-
रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएएआई के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसे हैंड-होल्डिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृति के 20 हजार रूपए की दर से भुगतान किया जाएगा।
पचास प्रतिशत् का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात् किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत् का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्प्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात् किया जाएगा।
जिला रिसोर्स पर्सन को किसी नियमित नियुक्ति के रूप में न रखा जाकर फेसिलेटर के रूप में रखा जाएगा एवं योजना के दिशा-निर्देशानुसार प्रकरण आधारित भुगतान किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है। आवेदन मय दस्तावेज उप संचालक उद्यान कार्यालय, कंपनी गार्डन परिसर बैतूल में सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे के बीचऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे।