BF से मिलने आई महिला आरक्षक और पकड़े गए सब इंस्पेक्टर सस्पेंड - GWALIOR NEWS

ग्वालियर।
मुरार थाने के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में पत्नी की छापामार कार्रवाई के दौरान गर्लफ्रेंड के साथ पकड़े गए सब इंस्पेक्टर और फ्लैट में बाथरूम के अंदर छुपी हुई मिली महिला आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। 

बताया गया है कि सबलगढ़ स्थित थाना प्रभारी मुरैना में गैस एजेंसी की जांच के लिए थाने से रवाना हुए थे लेकिन ग्वालियर के फ्लैट में पकड़े गए। जहां से डायल 100 द्वारा उन्हें मुरार पुलिस थाने लाया गया। महालक्ष्मी अपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर की पत्नी एवं सास द्वारा बाथरूम में छुपी मिली महिला आरक्षक की चप्पलों से पिटाई की गई थी। 

एसआइ व महिला आरक्षक की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फ्लैट में हंगामे की सूचना मिलने पर मुरार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। इस दौरान महिला आरक्षक ने कहा कि वह तो शादी में आई थी, सब इंस्पेक्टर ने उसे रात को रुकने के लिए कहा था। 

महालक्ष्मी अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए है दोनों

बताया जाता है कि थानेदार की पत्नी और उसके परिजन दोनों के फ्लैट में अंदर होने की पुख्ता जानकारी लेने के बाद ही आए थे। इससे पूर्व उन्होंने सीसीटीवी में फ्लैट के अंदर जाते महिला आरक्षक और थानेदार को देखा था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });