भोपाल। गुना से पीली घटा तक डबल रेल लाइन शुरू करने के लिए चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है जबकि 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। बीना-गुना रेलवे लाइन पर आगामी 29 दिसम्बर तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इसकी वजह आगामी 29 दिसम्बर को टेक्निकल इंजीनियरों की विजिट है। जो पीलीघटा से गुना तक बिछी रेलवे की दोहरी लाइन का निरीक्षण के बाद सर्टीफिकेट जारी किया गया।
इसके बाद आगामी 30 दिसम्बर से गुना-अशोकनगर रेलवे ट्रैक पर पीली घटा से गुना तक पटरियों पर ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी। इस नई सौगात के लिए हालांकि रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को 4 दिन ट्रेन बंद होने की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बीच भोपाल-जोधपुर अप डाउन और ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन 29 दिसम्बर तक बंद रहेगा।
इन ट्रेनों का रूट बदला
इसके अलावा गोरखपुर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनें बीना से भोपाल वाया मक्सी होकर रवाना होगी। इन ट्रेनों के अलावा गुना स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों का रूट भी इसी तरह से रहेगा। ये ट्रेनें ग्वालियर से बीना, भोपाल होते हुए मक्सी पहुंचेंगी