BHOPAL: हाई स्पीड CAR टैंकर से टकराई, पति-पत्नी सहित 1 बेटी की मौत, 1 गंभीर - MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा कस्बे के पास बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े दूध के टैंकर से टकरा गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि यह हादसा आष्टा कस्बे के पास हुआ। 

इंदौर-भोपाल हाइवे पर दोपहर करीब दो बजे उस वक्त हुआ, जब ये लोग कार से भोपाल से इंदौर जा रहे थे।उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार दूध के टैंकर में जा घुसी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों में से तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष कपूर (45), उनकी पत्नी भविया कपूर (42) एवं उनकी बेटी लवली कपूर (15) के रूप में की गई है। ये सभी भोपाल के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में सिया (18) गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });