वर्तमान समय में सायबर अपराधियों द्वारा विभिन्न प्रकार की युक्तियों के माध्यम से आम जनता के साथ सायबर फॉड किये जा रहें है। सायबर ठगों के द्वारा जनसामान्य को फोन के माध्यम से कोरोना वैक्सिन के टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जाती है, जिसमें आधार कार्ड का नम्बर एवं वेरीफाय करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर आये ओटीपी नम्बर मांगा जाता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी से आप सायबर ठगी के शिकार हो सकते है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि कोरोना वेक्सिन का रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर विश्वास न करें एवं निम्न बातों का ध्यान रखें:-
1. किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी एवं गोपनीय जानकारी जैसे-बैंक एकाउन्ट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड नम्बर इत्यादि साझा ना करें।
2. मोबाईल नम्बर पर आये ओटीपी को किसी से भी शेयर न करें।
3. कोविड वैक्सिन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की एप को डाउनलोड न करें।
4. कोविड वैक्सिन के संबंध में फोन के माध्यम या अन्य किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है।
सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर काइम के हेल्पलाइन नम्बर- 0755-2920664 या 7049106300 पर दे। सायबर क्राइम भोपाल द्वारा जनहित में जारी