भोपाल शहर के सभी लेफ्ट टर्न फ्री किए जाएं: कलेक्टर - BHOPAL NEWS

भोपाल
। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि शहर में जितने भी लेफ्ट टर्न पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है उनके लिए सभी लेफ्ट टर्न फ्री किए जाएं और सभी चौराहों को व्यवस्थित करने का काम किया जाए जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके और जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो। लेफ्ट टर्न क्लियर करने और चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम, भोपाल को अधिकृत किया गया है जिसके साथ पुलिस, एमपीईबी, लोक निर्माण विभाग  के अधिकारी संयुक्त भ्रमण करके जल्दी ही अगले सप्ताह काम की शुरुआत करेंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में लेफ्ट टर्न फ्री करने के काम शुरू किए जाए। इसके लिए व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के लिए नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में सभी कार्यों को किया जाएगा। सभी सम्बन्धित विभाग इसमें सहयोग करेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री केवीएस चौधरी कोलसानी, अपर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ और एडीएम श्री दिलीप यादव, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अभिषेक सिंह, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज श्री संदीप सिंह, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संबंधित विभागों के द्वारा इस संबंध में अपनी सहमति प्रदान कर दी गई है और वह नगर निगम द्वारा शहर के चौराहों के व्यवस्थित करने के काम में मदद करेंगे और किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं लाएंगे। इसके लिए रोटरी निर्माण,  चौराहों का व्यवस्थित करने के साथ ही पोल शिफ्टिंग का काम करने के बाद डिवाइडर निर्माण के साथ ही अन्य कार्य भी किये जाएगा। शहर के बाहर राजमार्ग पर नो-एंट्री के समय वाहनों के लिए पार्किंग यार्ड निर्माण - खजूरी इंदोर रोड़, मुबारकपुर राजगढ़, लाम्बाखेड़ा बैरसिया रोड, 11 मील होशंगाबाद, चौपड़ाकला विदिशा रोड, पटेल नगर रायसेन रोड पर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा है। 

किलोल पार्क चौराहा से आर्च ब्रिज एंट्री की ओर, हबीबगंज रेल्वे अण्डरपास के निकट एक अतिरिक्त अण्डरपास, रतनपुर रेल्वे, डीबी मॉल से जोन-1, प्रगति पेट्रोल पंप से पारूल अस्पताल, ज्योति टाकीज चौराहे पर एमपीनगर जोन-1 से जोन-2 लेफ्ट टर्न क्लियर - डीआईजी बंगला से न्यू जेल, न्यू जेल से बैरसिया, बैरसिया से बेस्ट प्राईज, बेस्ट प्राईज से डीआईजी बंगला चारो दिशाओं में यातायात की सुगमता होगी।     

बैठक में डीआईजी श्री इरशाद वली ने कहा कि भोपाल शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं इसके संबंध में पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भोपाल में व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है जिसका आज प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इसको व्यवस्थित करके जिला सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष रखा जायेगा। शहर के अन्य जगहों को व्यवस्थित करने के लिए तीन श्रेणी की कार्य योजना बनाई गई हैं जिनमें दीर्घकालीन, मध्य कालीन और तुरंत लागू की जाने वाले कार्यों को करने के संबंध में बताया गया है। एलिवेटेड रोड,  अल्पना चौराहा, भोपाल टॉकीज एवं  ज्योति टॉकीज चौराहा आदि के लिए भी विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा किए जाने के बाद ही इस संबंध में विस्तार योजना तैयार की गई है। 

बैठक में कलेक्टर श्री लवानिया ने निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी प्रकार का एलपीजी वाहन नहीं चलना चाहिए इसके लिए खाद्य अधिकारी और पुलिस पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। ऐसे  एलपीजी से चलने वाले वाहनों को जप्त करें। जिले में सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच करने वाले केन्द्र बनाए जाए। इस संबंध में आरटीओ को निर्देश दिए हैं कि पेट्रोल पंप मालिकों और संचालकों के द्वारा दिए गए आवेदनों पर तुरंत अनुमति प्रदान करें तदुपरांत भी यदि कोई पेट्रोल पंप नहीं लगाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!