BSNL का नया प्रीपेड प्लान, ₹199 में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग - bsnl new prepaid plan

1 minute read
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 199 रुपये वाला एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉलिंग में रोज 250 मिनट की सीमा रहेगी। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS भी मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है।

BSNL के 199 रुपये वाला प्लान मौजूदा PV 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिप्लेस करेगा। इस प्लान में भी सेम बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि, ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. ये प्लान अभी भी उपलब्ध है लेकिन 1 जनवरी 2021 से इसे बंद कर दिया जाएगा। वहीं, नए 199 रुपये वाले प्लान को 24 दिसंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

BSNL के इस प्लान का मुकाबला Vi के 199 रुपये वाले प्लान, एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान और जियो के 199 रुपये वाले प्लान से रहेगा।

सबसे पहले Vi के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी इसमें रोज 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स, रोज 100SMS और Vi मूवीज और टीवी का ऐक्सेस दिया जाता है। ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

अब जियो के 199 रुपये वाले प्लान के बारे में चर्चा करें तो ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोज 1.5GB डेटा, फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स, रोड 100SMS और जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Airtel के 199 रुपये वाले प्लान के बारें बात करें तो कंपनी इस प्लान में रोज 1GB डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS देती है. ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इसमें फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम का ऐक्सेस भी दिया जाता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });