CHHTATARPUR में कलेक्टर ने तीन कर्मचारी, DAMOH में पटवारी सस्पेंड - MP EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश के छतरपुर एवं दमोह कुल 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया। छतरपुर में कलेक्टर के दौरे पर ग्रामीणों द्वारा एएनएम, पंचायत सचिव और आरएईओ की शिकायतें मिली थी। कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने तीनों को सस्पेंड कर दिया। दमोह में एक पटवारी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं हो रहा था। एसडीएम ने उसे सस्पेंड कर दिया।

छतरपुर में कलेक्टर ने ANM, पंचायत सचिव और RAEO को सस्पेंड किया

छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा गत दिनों ग्राम सलैया के भ्रमण के दौरान पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले 3 कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। कर्मचारियों में ग्राम सलैया के उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम ऊषा भटनागर को निलंबित कर मुख्यालय जिला चिकित्सालय छतरपुर नियत किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत सलैया के सचिव सुखलाल साहू और आर.ए.ई.ओ. महेश प्रसाद पटना के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही कर मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय छतरपुर निर्धारित किया गया है। 

दमोह में ग्राम पंचायत में अनुपस्थित पटवारी सस्पेंड

दमोह में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राकेश मरकाम ने हटा तहसील के पटवारी हल्का नबंर 35 निमरमुंडा रूपसींग टेकाम द्वारा प्रत्येक सोमवार/ गुरूवार को पंचायत स्तर पर उपस्थित न होने, पी.एम. किसान सम्मान निधि, सी एम. किसान कल्याण निधि योजना के फीडिंग कार्य समयावधि में न किये जाने, कीट प्रकोप क्षति सहायता पत्रक एवं बैंक खाता सूची संकलित कर उपलब्ध न कराये जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशो में लापरवाही बरते जाने के आरोप में म प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में रूपसींग टेकाम पटवारी (निलंबित) का मुख्यालय तहसील कार्यालय (कानून-गो शाखा) हटा नियत किया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!