नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में स्पष्ट कहा है कि आने वाले दिनों में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। 2021 में सरकार का मंत्र रहेगा दवाई भी और कड़ाई भी। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस-2 ब्रिटेन से भारत आ चुका है। भारत के 6 शहरों में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
वैक्सीन आ गई तो छूट मिल गई इस भ्रम में मत रहना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले मैं कहता था 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।' अब दवाई आ गई है। सामने दिखाई दे रही है। जल्द ही सबके लिए उपलब्ध हो जाएगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दवाई आ गई तो सारी छूट मिल गई। इस भ्रम में मत रहना।
2021 में हमारा मंत्र रहेगा - दवाई भी और कड़ाई भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि 2021 में सरकार का एजेंडा क्या होगा। महामारी से जनता को बचाने के लिए जो प्रतिबंध लगाए थे उन में कमी जरूर की गई है परंतु उन्हें पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा। सरकार लगातार निगरानी करती रहेगी और भारत देश के जिस इलाके में संक्रमण बढ़ता हुआ दिखाई देगा, वहां प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
My speech at the foundation stone laying ceremony of AIIMS Rajkot. https://t.co/rUpN4kgmMk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2020