भारत सरकार की डाक विभाग द्वारा संचालित India Post Payments Bank Ltd ने Paytm और Phone Pay जैसे मोबाइल ऐप की टक्कर में DakPay App मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है। डाकपे मोबाइल ऐप बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे फोनपे मोबाइल ऐप करता है।
बताया गया है कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बैंकिंग एवं डिजिटल ट्रांजैक्शन आसानी से किए जा सकते हैं। भारतीय डाक विभाग के इस ऐप को UPI से जोड़ा गया है। इसलिए इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को मनी ट्रांसफर किया जा सकता है। डाक पे के माध्यम से ग्राहक डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर, क्यूआर कोड को स्कैन करके और यूपीआई के माध्यम से डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं। इस पेमेंट एप के जरिए यूजर घर बैठे बैंकिग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
इस पेमेंट एप के माध्यम से यूजर किसी भी बैंक खाते से अपने IPPB ACCOUNT में रुपए भेज सकते हैं। साथ ही किसी दूसरे खातेधारक से पैसे प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। जैसे गूगल पे आदि पेमेंट एप से भेजी जाती है। ग्राहक खुदरा दुकानों पर की गई अपनी खरीदारी के लिए आसानी से इस पेमेंट एप के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
IPPB का DakPay App Download करने के लिए यहां क्लिक करें