भोपाल। GPF और DPF आवेदनों में आ रही दिक्कतों के लिए नई व्यवस्था की गई है। शासकीय सेवकों द्वारा जीपीएफ/डीपीएफ आवेदन करते समय अनोदर रिक्वेट इन पेंडिंग का मैसेज प्रदर्शित होता है और सिस्टम से आवेदन नहीं हो पाता है।
ऐसे प्रकरणों का नेविगेशन का प्रयोग कर निराकरण में आने वाली समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश म.प्र.के समस्त कोषालय अधिकारियों को दिये है। जारी निर्देशों में कहा है कि जीपीएफ/डीपीएफ आवेदनों में आ रही समस्याओं के निराकरण में बिल रिजेक्ट कर देने पर अनोदर रिक्वेट ऑलरेडी पेंडिंग का मैसेज प्रदर्शित नहीं होने पर कर्मचारी पुनः आवेदन कर सकते है। इस दिशा में जिले के समस्त डीडीओ को निर्देश जारी कर दिये गये है।