HAU भारत की टॉप 3 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शामिल - EDUCATION NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली
। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पूरा नाम: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय) को भारत की टॉप 3 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है।विश्वविद्यालय को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2019 के लिए जारी ICAR RANKING में तीसरा स्थान मिला है। 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) रैंकिंग की घोषणा शनिवार को देश के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक के समापन अवसर पर की। आईसीएआर द्वारा जारी इस रैंकिंग के लिए देश के सभी राज्य कृषि विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था,जिसका परिणाम शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में जारी किया गया। 

ICAR RANKING किस आधार पर तय की जाती है

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा जारी रैंकिंग के लिए विभिन्न मापदण्ड तय किए जाते हैं। इस रैंकिंग के लिए विभिन्न केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, राज्य कृषि विश्वविद्यालय व डीम्ड विश्वविद्यालय/आईसीएआर के संस्थान शामिल हुए थे। इनमें 64 राज्य कृषि विश्वविद्यालय, 3 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय व 4 डीम्ड विश्वविद्यालय/ आईसीएआर के संस्थान शामिल हुए। इस रैंकिंग को प्रदान करने के लिए शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा के अलावा अवार्ड के अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए थे। इनमें शिक्षण, अनुसंधान व विस्तार शिक्षा के लिए तीस-तीस अंक जबकि अवार्ड के लिए दस अंक तय किए गए थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!