IG INDORE: थाने में बैठे थे और बाहर पुलिसवाला हंगामा करता रहा - MP NEWS

इंदौर।
विजय नगर पुलिस थाने में बीती रात एक अजीब स्थिति बनी। थाने के अंदर आईजी श्री योगेश देशमुख ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रहे थे और बाहर नशे में धुत एक पुलिस वाला हंगामा कर रहा था। थाने के बाहर भारी भीड़ मौजूद थी जो पुलिस वाले की कुटाई करके थाने लाई थी। तमाम हंगामे के बावजूद आईजी बाहर नहीं निकले। 

डायल 100 में बैठकर लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था पुलिसकर्मी 

मौजूद भीड़ का आरोप था कि नशे में धुत पुलिस कर्मचारी लोगों की सहायता के लिए संचालित की जाने वाली डायल 100 में बैठकर भाग्यश्री नगर कॉलोनी इलाके में लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था। पब्लिक ने उसे पकड़कर पहले तो मौके पर ही जमकर पिटाई की और फिर खींचकर थाने ले आए। 

सिपाही थाने में चिल्ला रहा था और साथी उसे निर्दोष बता रहा था

मजेदार बात यह है कि पकड़ा गया सिपाही थाने में नशे की हालत में जोर जोर से चिल्ला रहा था। जबकि थाने के भीतर आईजी श्री योगेश देशमुख मौजूद थे। पब्लिक उसे छेड़छाड़ का आरोपी बता रही थी। जबकि उसका साथी कर्मचारी उसे निर्दोष बताते हुए दावा कर रहा था कि वह नशे में नहीं है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });