INDORE: युवती को लिफ्ट देना भारी पड़ा, 2 युवकों ने चाकुओं से गोदा - MP NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक परिचित महिला को लिफ्ट देने पर बाइक सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने वाले युवक को चाकुओं से गोद डाला। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तेजाजी नगर थाने में पदस्थ सहायक थानेदार ए आर खान के अनुसार घायल युवक का नाम हरिप्रसाद उर्फ रामप्रसाद अहिरवार निवासी ग्राम जमुनिया खुड़ैल है।  

हरिप्रसाद लाइट डेकोरेशन का काम करता है। कल वह राऊ से खुड़ैल गांव जा रहा था। रास्ते में उसे एक परिचित महिला मिली, जिसने उससे लिफ्ट मांगी। उसने महिला को अपनी गाड़ी पर बैठा लिया। तेजाजी नगर के पास वह लघुशंका के लिए रुका। उसी दौरान बाइक पर दो युवक उसके पास पहुंचे। उन्होंने इसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया कि उसने महिला को लिफ्ट क्यों दी।

हरिप्रसाद कुछ समझ पाता, उसके पहले ही युवकों ने उसे चाकू मार दिए। हरिप्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। हरिप्रसाद ने जिस महिला को लिफ्ट दी थी वह भी आरोपियों के बारे में कुछ नहीं बता पा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });