इंदौर। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार महिलाओं को फ्री में कार ड्राइविंग सिखा रही है ताकि महिलाएं टैक्सी चलाकर आत्मनिर्भर बन सकें। परिवहन विभाग द्वारा इंदौर के नंदा नगर आईटीआई के साथ साझेदारी में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
बताया गया है कि महिलाओं को हल्के वाहन (LMV- लाइट मोटर व्हीकल) चलाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग 30 दिन की होगी। एक बैच में 30 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और एक साथ 3 बैच संचालित किए जाएंगे। यानी 1 महीने में 90 महिलाओं को ड्राइविंग सिखाई जाएगी।
ऐसी महिलाएं जो ऑटो रिक्शा से लेकर कार चलाना सीखना चाहती है, आवेदन कर सकती हैं। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 5 जनवरी 2020 है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के कमिश्नर मुकेश कुमार जैन ने बताया कि ऑनलाइन एप्लीकेशन ईमेल एड्रेस dtinindore@gmail.com पर स्वीकार किए जा रहे हैं। यदि महिलाएं स्वयं उपस्थित होकर आवेदन देना चाहती हैं तो वह शासकीय ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई परिसर नंदा नगर, इलेक्ट्रॉनिक कांप्लेक्स के पास, इंदौर के पते पर भी आवेदन भेज सकती हैं।