INDORE महापौर के लिए दावेदारी शुरू, रमेश मेंदोला सुर्ख़ियों में - MP NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर
। नगर निगम के महापौर पद के आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होते ही इंदौर में महापौर पद के लिए दौड़ शुरू हो गई है। प्रक्रिया के दौरान इंदौर नगर निगम के महापौर पद को सभी प्रकार के आरक्षण से मुक्त कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में इंदौर मेयर पद के लिए बड़े-बड़े चेहरे सामने आएंगे। सबसे पहला नाम विधायक रमेश मेंदोला का सुर्खियां बटोर रहा है।

रमेश मेंदोला: या तो मंत्री बनेंगे या महापौर 

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के धाकड़ नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथी एवं सारथी रमेश मेंदोला की ताजपोशी तय मानी जा रही है। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। कैबिनेट मंत्री पद के लिए रमेश मेंदोला की दावेदारी मजबूत है परंतु माना जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर नगर निगम पर कब्जा करना चाहेंगे। 

विजयवर्गीय के कैंप में रमेश मेंदोला के अलावा कोई दमदार नहीं 

बताया जा रहा है कि आरक्षण से मुक्त होने के बाद इंदौर मेयर की सीट के लिए कैलाश विजयवर्गीय के कैंप में रमेश मेंदोला के अलावा कोई दूसरा दमदार नाम नहीं है जो कांग्रेस पार्टी से मुकाबला कर सकता है। मध्यप्रदेश में भले ही कांग्रेस पार्टी काफी कमजोर हो गई हो परंतु इंदौर में अभी भी थोड़ी दम बाकी है। कुल मिलाकर रमेश बाबू की ताजपोशी तय है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!