ITI में एडमिशन, त्रुटि सुधार, नवीन च्वॉइस फिलिंग के लिए लास्ट डेट बढ़ाई - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। प्रदेश के शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में 2020-21 के लिए विद्यार्थी 7 से 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से लगभग 35 हजार सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं। शासकीय आइटीआइ में 8,624 रिक्त सीटों पर विद्यार्थी 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा पुन: प्रवेश प्रक्रिया 7 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू की गई है। आवेदक एमपी ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वॉइस फिलिंग 7 से 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। आवेदक नवीन च्वॉइस फिलिंग और इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इस समयावधि में नए आवेदक भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10 दिसंबर को शाम 4 बजे जारी होगी। 

आवेदक द्वारा आईटीआई में उपस्थिति 10 दिसंबर को शाम 5 बजे से 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं। वेटिंग लिस्ट आवेदक द्वारा उपस्थिति 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से रात्रि 12 बजे तक कर सकता है। आवेदक द्वारा प्रवेश 12 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक होग। प्रवेश विवरण एवं अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। एमपी ऑनलाइन द्वारा 10 दिसंबर को एसएमएस के माध्यम से मेरिट सूची जारी की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!