JABALPUR NEWS: स्कूली बच्चों को कीड़े लगे गेहूं दे दिए - मध्याह्न भोजन योजना

Bhopal Samachar
जबलपुर
। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में मध्याह्न भोजन की जगह अब अनाज बांटा जा रहा है परंतु इसमें भी बड़ी धांधली का मामला सामने आया है।

मामला बरेला के कैनवास प्राथमिक- माध्यमिक स्कूल का है। जहां पर बच्चों को कीड़े लगा हुआ खराब गेहूं बांट दिया गया। इसका पता जब चला जबकि बच्चों के अभिभावकों ने कीड़े लगा गेहूं देखा तो सभी अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रबंधन और गेहूं बांटने वाले स्व सहायता समूह के सदस्यों पर आरोप लगाया। जिसके बाद प्राचार्य शर्मिला चतुर्वेदी ने स्व सहायता समूह को इस संबंध में अनाज की गुणवत्ता पर ध्यान  देने की हिदायत दी।

जिला परियोजना समन्वयक आरपी चतुर्वेदी ने कहा कि गेहूं की सप्लाई एफसीआई से हो रही है। जबकि राशन जिला पंचायत से प्राप्त किया जा रहा है। वहीं से मिलने वाले अनाज को स्कूल के विद्यार्थियों को बांटा जा रहा है। कलवास स्कूल में खराब गुणवत्ता के अनाज वितरण की फिलहाल कोई शिकायत नहीं है, यदि ऐसा कोई मामला सामने आया तो जांच अवश्य की जाएगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!