नई दिल्ली। भारत में चल रहे किसान आंदोलन और भारत बंद के कारण कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। किसान आंदोलन के कारण रास्ते जाम है और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है इसलिए परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा।
ICAI सीए फाउंडेशन परीक्षा कैंसिल
'भारत बंद' के चलते इंस्टीट़्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की 8 दिसंबर को होने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षा कैंसिल हो गई है। यह परीक्षा अब 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
ओडिशा लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी स्थगित
भारत बंद के चलते ओडिशा लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के 8 दिसंबर को होने वाले पेपरों को स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षा 2 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कई अन्य राज्यों ने भी आज आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।