भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं परीक्षा फार्म 100 रुपये लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक भर सकते हैं। मंडल ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ सोमवार को हुई बैठक के बाद निर्णय लिया। मंडल ने आदेश जारी किया कि बोर्ड परीक्षा का फार्म 31 दिसंबर तक सामान्य शुल्क 900 रुपये के साथ 100 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।
वहीं 1 से 15 जनवरी 2021 तक फार्म भरने पर 2 हजार रुपये और 16 से 31 जनवरी तक 5 हजार रुपये लेट फीस जमा करने होंगे। इसके बाद भी यदि कोई विद्यार्थी फार्म भरने से रह जाता है तो वह परीक्षा शुरू होने से एक माह पहले तक विलंब शुल्क 10 हजार रुपये देकर भर सकता है।
अभी तक 31 दिसंबर तक दो हजार रुपये और 31 जनवरी तक विलंब शुल्क पांच हजार रुपये देने थे। बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया से परीक्षा फार्म भरने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की, जिसके लिए उन्होंने इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि अब जिन्हें फार्म भरना है वे लेट फीस के साथ फार्म भर सकते हैं। फिर मंडल ने शाम को आदेश जारी कर लेट फीस 100 स्र्पये के साथ परीक्षा फार्म 31 जनवरी तक भरने का आदेश जारी कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही आंदोलन करने के निर्णय को निरस्त कर दिया। बता दें, कि प्रदेश के करीब 3 लाख विद्यार्थी फार्म भरने से चूक गए हैं। अब वे 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर फार्म भर सकते हैं।