भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम और द्वितीय वर्ष (प्रथम अवसर) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इनकी परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी।
डीएलएड के प्रथम वर्ष (प्रथम अवसर) की परीक्षा में 42, 469 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं द्वितीय वर्ष (प्रथम अवसर) परीक्षा में 34,908 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रथम वर्ष (प्रथम अवसर) का परीक्षा परिणाम 74.07 प्रतिशत एवं द्वितीय वर्ष (प्रथम अवसर) का परीक्षा परिणाम 80.28 प्रतिशत रहा है। वहीं इस बार डीएलएड द्वितीय वर्ष का रिजल्ट प्रथम वर्ष से 6.21 प्रतिशत अधिक है। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं।
हर साल डीएलएड की परीक्षा मई में होती है और रिजल्ट जून में जारी कर दिए जाते हैं। इस साल कोरोना काल के कारण डीएलएड की परीक्षा 1 से 11 सितंबर तक आयोजित हुई थी। इस साल कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। बता दें, कि इस साल डीएलएड की परीक्षा में कम ही परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हर साल करीब 1 लाख के करीब परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन रिजल्ट हर साल साल की अपेक्षा बेहतर परिणाम आए हैं।
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि इस बार डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम इसलिए बेहतर आया, क्योंकि परीक्षार्थियों को समय ज्यादा मिल गया। हालांकि कोरोना काल के चलते इस बार हर साल की अपेक्षा परीक्षार्थी कम बैठे थे। इस बार द्वितीय वर्ष(प्रथम अवसर) का परीक्षा परिणाम प्रथम वर्ष से अधिक रहा है।