भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमति दिए जाने और माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल से एफिलेटेड स्कूलों में नियमित कक्षाओं के संचालन शुरू होने के बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से एफिलेटेड स्कूलों की रेगुलर क्लास के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है।
राजनीति और फीस के लालच से अलग होते हुए भोपाल के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने तय किया है कि पेरेंट्स की अनुमति के अनुसार रेगुलर क्लास का संचालन शुरू किया जाएगा। भोपाल के कई बड़े निजी स्कूल जो कि सीबीएसई से सम्बन्धित है वे जनवरी के पहले सप्ताह से खोल दिए जाएँगे। कई स्कूल प्रबंधन बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसों का भी संचालन करेंगे।
जनवरी के पहले हफ्ते में भोपाल के कुछ प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे
सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल के सचिव डी अशोक कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते से शहर के बाल भवन स्कूल, एलएनसीटी वर्ल्ड वे, कोपल स्कूल खुल जाएंगे। अभी इनमें 10वीं-12वीं कक्षा की नियमित कक्षाएं लगेंगी, वहीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इन कक्षाओं के विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आ रहे हैं।