भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मंत्रालय में आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में सरकारी कॉलेजों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 से सरकारी कॉलेजों में नियमित कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी परंतु सबसे पहले प्रैक्टिकल क्लास लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड-लाइन को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सामाजिक दूरी का का पालन करते हुए तीन-तीन दिन के लिये बैच निर्धारित कर कक्षाएं शुरू की जायें। उन्होंने कहा कि 100 से कम विद्यार्थी संख्या वाले 51 शासकीय महाविद्यालयों को निकटस्थ बड़े महाविद्यालयों में विलय करने पर विचार किया जायेगा।
जनवरी माह तक बोर्डिंग स्कूल नहीं खोले जायेंगे
मुख्यमंत्री चौहान ने बोर्डिंग स्कूलों की समीक्षा के दौरान कहा कि फिलहाल जनवरी माह तक बोर्डिंग स्कूल नहीं खोले जायेंगे। फरवरी माह में इनके खोले जाने पर विचार करेंगे, जिसकी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की होगी।