भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश ने कॉलेज स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। कॉलेज संचालक 31 दिसंबर 2020 तक अपने विद्यार्थियों को प्रमोट कर सकते हैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। प्रमोशन के बाद विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।
डॉ० धीरेन्द्र शुक्ल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल ने अपर आयुक्त,उच्च शिक्षा द्वारा अनुमोदित आदेश जारी करते हुए बताया कि समस्त शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय/निजी अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थी की अर्हता का परीक्षण कर, स्नातक द्वितीय/तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर हेतु संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 'प्रमोट' बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ऑनलाइन प्रमोट करने की निर्धारित अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए दिनांक 31.12.2020 निर्धारित की जाती है। ऑनलाइन पोर्टल पर प्रमोट विद्यार्थी दिनांक 05.01.2021 तक ऑनलाइन शुल्क जमा करने की कार्यवाही पूर्ण कर सकेंगे। इस प्रकार उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा।