भोपाल में गरीबों को इल्ली वाले चावल बांटे, जांच से पहले बदल दिए - MP NEWS

भोपाल।
लालघाटी क्षेत्र की गुफा मंदिर के पास स्थित सहकारी उचित मूल्य की राशन दुकान क्रमांक - 4 से सोमवार को बांटे गए इल्ली वाले चावल के मामले में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने जांच की। खाद्य विभाग की नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया के निर्देशन में टीम ने राशन दुकान से जहां इल्ली वाले चावल के सैंपल राशन दुकान से लिए वहीं नेवरी निवासी उपभोक्ता के घर पहुंचकर उनकी मां ज्योति अहिरवार से भी बातचीत की और उनके बयान दर्ज कराए।

कार्रवाई से बचने सेल्समैन ने हितग्राही के घर जाकर चावल बदले

हालांकि इस कार्रवाई से पहले राशन दुकान के सेल्समैन ने अपनी गलती छुपाने के लिए दीपक अहिरवार के घर पहुंचकर इल्ली वाले चावलों को बदलकर पूरे परिवार को नए चावल दे दिए थे। इधर नागरिक आपूर्ति निगम की टीम ने भी चावल में इल्ली की शिकायत सामने आने के बाद छोला स्थित वेयर हाउस में रखे चावलों की जांच की।

बता दें कि लालघाटी क्षेत्र की गुफा मंदिर के पास स्थित सहकारी उचित मूल्य की राशन दुकान क्रमांक - 4 से शुक्रवार को उपभोक्ता को जो चावल मिला था इसमें इल्लियां और जाले थे। चावल में इल्लियों की संख्या काफी अधिक मात्रा में थीं। यही नहीं इल्लियों के कारण चावल टूट भी गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });