मध्यप्रदेश में किसानों को लामबंद करने भाजपा के संभागस्तरीय सम्मेलन घोषित - MP NEWS

भोपाल।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि से संबंधित ऐतिहासिक सुधारों के लिए लाए गए कृषि बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी देश भर में व्यापक रूप से जनजागरण अभियान शुरू कर रही है। प्रदेश में जनजागरण अभियान के तहत 15 एवं 16 दिसंबर को संभाग केन्द्रों पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा सहित केन्द्रीय मंत्रीगण एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। जिसके साथ ही जनजागरण अभियान एवं व्यापक जनसंपर्क अभियान के माध्यम से किसानों को कृषि बिल के लाभ एवं विपक्षी दलों द्वारा फैलाएं जा रहे भ्रम को दूर किया जायेगा।

राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कृषि बिल को लेकर किसानों के बीच जनजागरण अभियान, किसान सम्मेलन एवं व्यापक जनसंपर्क अभियान आयोजित होगा। कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने किसान सम्मेलन, जनजागरण अभियान एवं व्यापक जनसंपर्क अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री हरिशंकर खटीक, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर, श्री रजनीश अग्रवाल, सुश्री राजो मालवीय, श्री राहुल कोठारी, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, श्री शैलेन्द्र शर्मा, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री शिवराज डाबी, श्री पवन दुबे, श्री मोहित शुक्ला उपस्थित थे।

किसान सम्मेलनों में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय नेतागण होंगे शामिल

15 दिसंबर से शुरू होने वाले किसान सम्मेलनों में अलग अलग संभागों में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। 15 दिसंबर को भोपाल में नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे। 15 दिसंबर को उज्जैन में संभागीय किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत, 16 दिसंबर को जबलपुर में संभागीय किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, 16 दिसंबर को रीवा में शहडोल एवं रीवा संभाग के किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे।

इसी प्रकार 16 दिसंबर को ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के किसान सम्मेलन को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, 16 दिसंबर को सागर में संभागीय किसान सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोपाल भार्गव एवं 16 दिसंबर को इंदौर के संभागीय किसान सम्मेलन को राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे।

14 से 16 दिसंबर के बीच चलेगा जनजागरण अभियान

संभाग केन्द्रों पर होने वाले किसान सम्मेलन के पूर्व 14 से 16 दिसंबर तक जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता किसानों को कृषि बिल से होने वाले लाभ की जानकारी देंगे और विपक्षी दलों द्वारा फैलाएं जा रहे झूठ को बेनकाब करेंगे। इसी प्रकार 12 से 16 दिसंबर के बीच प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर सहकारी संस्थाएं, कॉपरेटिव संस्थाएं, एमपीएमसी, कृषि उपज मंडियां, डेयरी उत्पादों की संस्थाओं के जनसंपर्क अभियान एवं किसान चर्चा के कार्यक्रम आयोजित होंगे। किसान सम्मेलन एवं व्यापक जनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संभाग केन्द्रों पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है, जो इस प्रकार है।

भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग-प्रदेश शासन के मंत्री श्री कमल पटेल, विधायक श्री रामपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, उज्जैन संभाग-पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर, प्रदेश शासन के मंत्री श्री मोहन यादव, जबलपुर संभाग- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, रीवा एवं शहडोल संभाग-विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश शासन के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी, ग्वालियर एवं चंबल संभाग-प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश शासन के मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना, सागर संभाग- प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री हरिशंकर खटीक, इंदौर संभाग-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक श्री रमेश मेंदोला, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार को जिम्मेदारी दी गयी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });