असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया - MP NEWS

भोपाल
। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसरों) की स्थाई भर्ती के लिए नेट/ सेट एवं पीएचडी धारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल पहुंचकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव  को ज्ञापन पत्र सौंपा। 

ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों पर स्थाई सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जाए। ज्ञापन-पत्र में अतिथि विद्वानों की भर्ती प्रक्रिया में भी नेट/सेट अथवा पीएचडी धारियों को प्रथम वरीयता दिलाने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान  समय में प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के हजारों पद रिक्त हैं जिन पर अतिथि विद्वान अभी कार्यरत हैं। 

पिछली भर्ती MPPSC के माध्यम से वर्ष 2017 में लगभग 2700 पदों के लिए हुई थी। उच्च शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा है शीघ्र ही पीएससी के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों की भर्ती जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत गौर, रणधीर आठ्या, अरविंद शर्मा, आशीष कुमार, मनोज कुमार,  आरजू सिंह आदि शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });