भोपाल। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को निर्धारित दर के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत अमानवीय कार्य है। इस पर तुरंत रोक लगायें।
दुर्घटना होने पर नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को तुरंत राहत दिलाई जाये। आउटसोर्स कर्मचारियों का बीमा भी नियुक्ति के तुरंत बाद करवायें। सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के सभी उपकरण उपलब्ध करवाये जायें। आउटसोर्स कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिवार के किसी व्यक्ति को आउटसोर्स में रखने का प्रावधान किया जाये। हर साल उनकी ट्रेनिंग करवायें।
श्री तोमर ने कहा कि ऐसा कार्य करें कि आउटसोर्स कर्मचारियों को भी लगे कि कम्पनी हमारे प्रति संवेदनशील है। वितरण केन्द्र स्तर पर वाहन देने के साथ ही वहाँ के मेंटीनेंस के लिये भी राशि का प्रावधान करें। वितरण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण भी सुनिश्चित करें। सभी कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई रखें।