जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हो विद्वानों ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उम्मीदवारों की मांग है कि पुलिस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल कर दी जाए।
शारीरिक दक्षता बनाए रखना आसान नहीं, परीक्षा का मौका मिलना चाहिए
उम्मीदवारों का तर्क है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पिछले कई सालों से मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती का आयोजन नहीं किया गया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार हर साल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए। पुलिस की नौकरी के लिए शारीरिक दक्षता की जरूरत होती है और किसी अन्य परीक्षा की तुलना में इसकी तैयारी काफी कठिन होती है। उम्मीदवार सालों से अपनी शारीरिक दक्षता बनाए रखने के लिए कड़ा परिश्रम कर रहे हैं। उन्हें परीक्षा देने का अवसर मिलना चाहिए।
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के अनुसार गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आरक्षक संवर्ग की नियुक्तियों हेतु भर्ती परीक्षा 2020 का विज्ञापन 22 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया था।
ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि 24 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2021
आवेदन पत्र संशोधन किए जाने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2021
लिखित परीक्षा की तारीख 6 मार्च 2021 से