भोपाल। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय सचिव श्री अरुण गोस्वामी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों को जो आरक्षण दे रही है वह गलत है। इसके स्थान पर बोनस अंक का प्रावधान किया जाना चाहिये।
समस्त पदाधिकारी द्वारा शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी को अपनी मांग को लेकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया उनसे चर्चा की गई कि हमें बोनस अंक दिया जाए तथा शेष अतिथि शिक्षकों को वरिष्टता के आधार पर पुन अवसर प्रदान किया जाए। 25% आरक्षण जो कि त्रुटिपूर्ण है उसे निरस्त किया जाए। साथ ही जो अतिथि शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं हैं, उनकी पात्रता परीक्षा लेकर उन्हें शिक्षक बनने का अवसर प्रदान किया जाए।
अपनी बोनस अंक की मांग को लेकर पदाधिकारीगण गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी से मिले व वल्लभ भवन पहुंचकर बोनस अंक प्रदान करने के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। उपस्थित समस्त पदाधिकारी जिनमें श्री टी पी मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष महोदय पीके रैकवार जी कोषाध्यक्ष प्रांतीय सचिव श्री अरुण की गोस्वामी जी प्रांतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य ओपी प्रजापति जी एवं संभाग अध्यक्ष तथा अतिथि शिक्षक साथी उपस्थिति रहे।