NAVODAYA VIDYALAYA प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए हेल्प डेस्क शुरू - GWALIOR NEWS

ग्वालियर।
जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें आवेदन व कोविड-19 की वजह से क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल व प्राचार्य राकेश त्रिपाठी के निर्देशों से जिले के एक मात्र नवोदय विद्यालय बीकर में आनलाइन आवेदन के लिए हेल्प डेस्क का कार्य शुरू किया गया। 

नवोदय विद्यालय के रसायन शास्त्र शिक्षक एवं प्रवेश परीक्षा के दतिया ब्लॉक प्रभारी रविकांत मिश्रा ने संकुल केंद्र सिविल लाइन पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी, लेकिन जिन विद्यार्थियों व अभिभावकों को आनलाइन आवेदन करने में असुविधा हो रही हो वे नवोदय विद्यालय बीकर में हेल्प डेस्क व नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रभारी रामलखन यागिक व एमपी आर्या के सहयोग से आवेदन कर सकते हैं। 

कक्षा 6वीं व 9वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। यदि आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो कार्यालय समय में हेल्प डेस्क के सहयोग से आवेदन करा सकते हैं। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य डा. अनीता शर्मा, जनशिक्षक रवि भूषण खरे, देशबन्धु त्रिपाठी सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });