NITTTR: शिक्षकों से लेकर प्रोफेसर्स तक के लिए फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम - TEACHERS TRAINING PROGRAM

Bhopal Samachar
NITTTR (National Institute of Technical Teachers’ Training and Research, Bhopal) में राष्ट्रीय गणित दिवस एवं विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिसंबर से 01 जनवरी, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, उच्च शिक्षा के शिक्षक भाग ले सकेंग। 

ये शिक्षक किसी भी एक दिन अपनी सुविधानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं उक्त सभी शिक्षकों के लिए अलग अलग बेच में प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन कार्यक्रमों के लिए देश भर के शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार हेतु राष्ट्रीय परिषद (एनसीएसटीसी) नई दिल्ली एवं म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु रजिस्ट्रेशन लिंक एवं फॉर्म NITTR वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यह कार्यक्रम निशुल्क रहेंगे एवं प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामानुजन और गणित के क्षेत्र में उनका योगदान, गणित और विज्ञान को पढ़ाने के लिए नवीन और मिश्रित शिक्षण रणनीतियाँ, दैनिक जीवन में गणित का उपयोग
गणित और विज्ञान को पढ़ाने के लिए आईसीटी का उपयोग, विज्ञान और इंजीनियरिंग प्रोब्लेम्स  के लिए साधारण डिफरेंशियल समीकरणों, न्यूमेरिकल एनालिसिस , कैलकुलस  और मैट्रिस के अनुप्रयोग, ओपन सोर्स लो एंड गणितीय टूल्स / सॉफ्टवेयर, गणित और विज्ञान में शोध पत्र और प्रस्ताव लेखन, लीनियर बीजगणित के अनुप्रयोग आदि विषयों पर प्रक्षिशण दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए डॉ. पी के पुरोहित, जनसम्पर्क अधिकारी 9826098924 से संपर्क कर सकते हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!