नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसानों के नाम लिखे गए पत्र को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि मंत्री ने किसान भाई बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की है। एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है। सभी अन्य नेताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पत्र की खास बातें
"मैं लगातार आपके (किसानों) के संपर्क में हूं। बीते दिनों मेरी अनेक राज्यों के किसान संगठनों से बातचीत हुई है।कई किसान संगठनों ने इन कृषि सुधारों का स्वागत किया है। वे इससे बहुत खुश है, किसानों को एक नई उम्मीद जगी है।" इन कृषि सुधारों का दूसरा पक्ष यह भी कुछ किसान संगठनों में इन्हें लेकर एक भ्रम पैदा कर दिया गया है।
"देश का कृषि मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि हर किसान का भ्रम दूर करूं, हर किसान की चिंता दूर करूं। मेरा दायित्व है कि सरकार और किसानों के बीच दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में जो झूठ की दीवार बनाने की साजिश रची जा रही है। उसी सच्चाई और सही वास्तुस्थिति आपके सामने रूखूं।"