जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने एफिलेटेड कॉलेजों में इस साल ओपन बुक एग्जाम कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च शिक्षा विभाग के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। उम्मीद की जा रही है कि मंजूरी मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कॉलेजों में पढ़ाई के लिए कक्षाएं फिलहाल नहीं लग रही है लेकिन डिजिटल क्लास संचालित की जा रही है। आनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जब तक कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं होता है तब तक पढ़ाई इसी तरह चलती रहेगी।
यही कारण है कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट चाहता है कि परीक्षाएं भी खुली किताब से ऑनलाइन करवाई जाए। नए साल में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को नए कलेवर में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में नए सिरे से कमेटी का गठन किया गया है।