REWA से BHOPAL आ रही चौहान ट्रैवल्स की बस का एक्सीडेंट, 3 यात्रियों की मौत - MP NEWS

भोपाल
। रीवा से भोपाल आ रही चौहान ट्रैवल्स की बस सागर जिले की गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में हाईवे पर खड़े हुए एक ट्रॉली में जाकर घुस गई। इस एक्सीडेंट में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस के अंदर फंसे यात्रियों को पीछे से बस की बॉडी काटकर निकालना पड़ा।

कई घंटे तक दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे रहे घायल यात्री

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं ग्रामीणों की जन सहयोग से बस में फंसे घायलों को भारी मशक्कत के बाद कई घंटे बाद बाहर निकाला गया है। सागर जिला अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया है। वहीं, अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस सड़क हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं।

गैस कटर और जेसीबी की मदद से बस को काटकर यात्रियों को निकाला

चौहान ट्रैवल्स का बस रीवा से सागर होते हुए भोपाल जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला गेट लॉक हो गया था। उसके बाद गैस कटर और जेसीबी से बस के पिछले हिस्से को तोड़ा गया था। तब घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!