SAGAR में बांध के पानी के लिए खूनी संघर्ष, 1 की हत्या, 9 गंभीर - MP NEWS

1 minute read
सागर।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो गांव के लोगों में रविवार दोपहर पानी के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि दोनों गांवों के करीब 9 लोग घायल हो गए।    

घटना के बाद बंडा थाने व बहरोल चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवाद कर रहे गांव वालों को शांत कराया। बहरोल चौकी प्रभारी बबीता चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के बजरेणा व ढांण गांव के दो गुटों के बीच रविवार दोपहर छिरारी बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गांवों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और खूनी संघर्ष शुरू हो गया। 

मारपीट में ढांण गांव निवासी 50 वर्षीय खिलान पिता सुंदर यादव की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग हैं। ढांण गांव के ही अपर्वल पिता सूरत यादव के सिर में चोट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से घायलों को तुरंत बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });