भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक महिला पत्रकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उनकी कविता चुराने का आरोप लगाया है। पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह कविता सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया था कि इसे उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह ने लिखा है।
मेरी धर्मपत्नी ने स्व. बाबू जी के पुण्य स्मरण और जीवटता को कुछ पंक्तियों में पिरोया है-
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2020
जिसके कंधे पर बैठकर घूमा करती थी, उसे कंधा देकर आयी हूँ।
उसके माथे को चूमकर, ज़िंदगी की नसीहतें लेकर आयी हूँ।
मामा तो अधिकारों की रक्षा के लिए हैं ना: भूमिका बिरथरे
मूलतः विदिशा की रहने वाली भूमिका बिरथरे ने ट्विटर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा है कि "सर भांजी हूँ आपकी, मेरी कविता चुराकर आपको क्या मिलेगा??? ये कविता मेरे द्वारा लिखी गयी है। उम्मीद है आप मेरे अधिकारों का हनन नहीं करेंगे। मामा तो अधिकारों की रक्षा के लिए हैं ना।
सर भांजी हूँ आपकी मेरी कविता चुराकर आपको क्या मिलेगा??? ये कविता मेरे द्वारा लिखी गयी है 🙏🏻🙏🏻उम्मीद है आप मेरे अधिकारों का हनन नहीं करेंगे. मामा तो अधिकारों की रक्षा के लिए हैं ना 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 @RahulGandhi @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/0EPWZXPk07
— Bhumika (@bhumikabirthare) November 30, 2020
कविता के शीर्षक एवं शब्दों में हेरफेर
फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार नई दुनिया और पत्रिका में काम कर चुकी भूमिका बिरथरे इन दिनों दूरदर्शन के लिए काम कर रही है। भूमिका ने कविता के शब्दों में हेरफेर पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा है कि वे अपने पिता को डैडी कहती थी, लेकिन सोशल मीडिया इसे कुछ लोग बाबूजी, बाऊजी या पापा जैसे शब्दों के साथ शेयर कर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि कविता के शब्द बेहद व्यक्तिगत हैं और इससे उनकी भावनाएं जुड़ी हैं। इसे तोड़-मरोड़कर कविता के साथ अन्याय न करें।
Daddy ❤️ जिसके कंधे पे बैठकर घूमा करती थी... उसे कंधा देकर आयी हूँ... उसके माथे को चूमकर , ज़िंदगी की नसीहतें लेकर आयी...
Posted by Bhumika Birthare on Friday, November 20, 2020