भोपाल। मोहल्ले के स्थानीय बदमाश की शिकायत करने आई महिला का निशातपुरा थाने में जबरदस्त विवाद हुआ। इसके बाद महिला एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के पास पहुंची और शिकायत की कि थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट की एवं उसकी साड़ी खींचने की कोशिश की।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि मोहल्ले का एक बदमाश उसे अक्सर परेशान करता है। घटना वाले दिन उसके बच्चे के साथ मारपीट की एवं उसका मंगलसूत्र छीन लिया। महिला बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहती थी परंतु थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। दोनों के बीच बहस शुरू हुई तो सब इंस्पेक्टर महिला को थाने में बने एक कमरे के अंदर ले गया और उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान महिला की साड़ी खींचने की कोशिश की।
शिकायत मिलने के बाद एसपी मुकेश कुमार सिंह ने मामले की जांच कराने की बात की है उनका कहना है कि 5 दिन के भीतर इस घटना की इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने यह नहीं बताया था कि निशातपुरा थाने में सीसीटीवी काम कर रहा था या नहीं।