ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जेयू प्रशासन ने यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छूटे हुए छात्र-छात्राओं को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया है। सत्र 2019-20 में यूजी और पीजी फाइनल ईयर की ओपन बुक पद्धति के माध्यम से कराई गई परीक्षा में जो परीक्षार्थी कोरोना के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वह इस परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा पहले सितंबर में कराई गईं थीं।
जेयू प्रशासन के अनुसार दूसरे चरण की परीक्षाएं 17 दिसंबर से होंगी। दूसरे चरण में परीक्षा कराने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश दिए हैं। छात्र भी लंबे समय से आंदोलन कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। इसके लिए जेयू प्रशासन अब नए सिरे से प्रश्न पत्र तैयार करवाया है।
ऐसे प्रश्न पत्रों को परीक्षा के शुरू होने के एक दिन पहले पोर्टल पर 16 दिसंबर को अपलोड किया जाएगा। परीक्षार्थियों को 17 से 20 दिसंबर के बीच पेपर हल करना होगा। इसके बाद 21 से 22 दिसंबर तक उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित कलेक्शन सेंटर पर जमा करनी होंगी।