मध्यप्रदेश में हर महीने 1 लाख सरकारी और प्राइवेट नौकरियां - MP NEWS

भोपाल
। शिवराज सरकार ने दावा किया है कि उसने मध्य प्रदेश में रोजगार बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है। राज्य में हर माह एक लाख लोगों को रोजगार देने की दिशा में प्रयास किए जाने लगे हैं। सभी नौकरियां सरकारी माध्यमों से दिलाई जाएंगी। 

जिला-एक उत्पाद योजना को रफ्तार देंगे

इसके अलावा अब एक जिला-एक उत्पाद की योजना को भी रफ्तार देने पर जोर दिया जाएगा। इस संबंध में सीएम शिवराज ने मंत्रिमंडल के सदस्यों और विशेषज्ञों से चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि हर जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में नियोजन तथा स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएं।

सीएम ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

सरकार ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर को मिलाकर हर महीने एक लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संभागायुक्त, आई.जी, कलेक्टर्स, एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था कि हर जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में नियोजन तथा स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर खोजे जाएं।  प्रदेश में हर माह लगभग एक लाख रोजगार सृजित किए जाएं। प्रत्येक जिले में हर माह रोजगार मेले आयोजित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });