भोपाल। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लोग अपनी अपनी क्षमताओं के अनुसार दान कर रहे हैं। कुछ बच्चे अपनी गुल्लक तोड़ रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग अपनी जीवन भर की बचत दान कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ₹100000 का चेक दिया है।
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के नेता विनायक राव देशमुख को एक लाख रुपये का चेक दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। श्री राम जी भारत की पहचान हैं। यह सौभाग्य है कि मंदिर का निर्माण जनसहयोग से प्रारंभ हो रहा है और उसमें गिलहरी की तरह हमें अपना योगदान देने का सौभाग्य मिला।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 1,11,111 रुपए दिए
भोपाल। राम मंदिर निर्माण के लिए सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने वेतन से 1,11,111 रुपए दिए। इसके अलावा भारत भक्ति अखाड़े की संस्थापक होने के नाते अखाड़े की तरफ से 11,11,111 रुपए दिए। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्ण चेतनानंद अवधेशानंद गिरी अखाड़े की संस्थापक हैं प्रज्ञा।