अल्पसंख्यकों के लिए मध्य प्रदेश को 107 करोड रुपए मिले, 4 परियोजनाएं स्वीकृत - MP NEWS

भोपाल
। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य विभाग द्वारा प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिये 4 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 107 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि जारी की गयी है।

मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति

प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के शैक्षणिक सुधार के लिये मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के लिये विभाग द्वारा 1523 विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकृति के लिये ऑनलाइन केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को भेजे गये हैं।

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में छात्रावास समेत विकास के अन्य कार्य

प्रदेश में प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित 5 अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में छात्रावास समेत अन्य विकास कार्य पूर्ण किये जाकर संचालित किये जा रहे हैं। इनमें अल्पसंख्यक वर्ग की कन्याओं के लिये तीन 50 सीटर छात्रावास, एक 100 सीटर बालक छात्रावास सहित आँगनवाड़ी भवन भोपाल जिले में पूर्ण किये जाकर संचालित किये जा रहे हैं। 

इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के एक-एक 100 सीटर कन्या छात्रावास और कौशल विकास केन्द्र श्योपुर, खरगोन, बुरहानपुर में पूर्ण किये जा चुके हैं। इंदौर जिले के महू केंट में एक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });