अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म मैदान की शूटिंग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण टल गई है। दरअसल इस फिल्म "मैदान" के लिए अजय देवगन को मल्टीपल विदेशी कास्ट की जरूरत थी। जिसमें क्रु मेंबर्स भी शामिल हैं, लेकिन अजय एंड टीम ने कोविड स्ट्रेन के कारण रिस्क नहीं लेना चाहते और अब इस फिल्म की शूटिंग को गर्मियों तक के लिए टाल दिया गया है।इसी के साथ अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म "थैंक गॉड" की शूटिंग 21 जनवरी से शुरू करने का ऐलान भी कर दिया है।
वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करने वाले हैं
वरुण धवन और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी के कयास काफी समय से लगाए जा रहे हैं। नताशा दलाल वरुण धवन की बचपन की दोस्त हैं और अब वरुण धवन उनसे शादी करने जा रहे हैं।
पहले कहा जा रहा था कि यह कपल 2020 में शादी कर सकता है लेकिन लॉकडाउन के कारण वरुण और नताशा की शादी नहीं हो सकी परंतु वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान संकेत दिया है कि वे 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर सकते हैं।
परंतु उन्होंने यह भी बताया कि अभी दुनिया में बहुत अनिश्चितता है लेकिन अगर सब ठीक रहा तो शायद इस साल में शादी कर लूंगा |