कमलनाथ ने 2 IAS और CMHO के खिलाफ विधानसभा की अवमानना की सूचना दी - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 164 के तहत विधानसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन और सभा की अवमानना की कार्यवाही की सूचना दी है। मामला कोरोनावायरस के कारण स्थगित किए गए शीतकालीन सत्र का है।

3 अफसरों ने साजिश रचकर विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित करवाया: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपर सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मोहम्मद सुलेमान आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, डॉक्टर संजय गोयल और भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी पर विधानसभा के सत्र को स्थगित करवाने के लिए कोरोनावायरस की फर्जी जांच की साजिश रचने का आरोप लगाया है। कमलनाथ का कहना है कि तीनों अधिकारियों ने सुनियोजित साजिश के तहत कोरोनावायरस से पीड़ित कर्मचारियों के गलत आंकड़े पेश किए। 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के कर्मचारियों एवं विधायक विश्राम गृह में तैनात कर्मचारियों का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित होने की सूचना दी गई थी। कोरोनावायरस के खतरे के चलते सर्वदलीय बैठक में शीतकालीन सत्र को स्थगित करने का डिसीजन लिया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!