भारत में अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो और भारत सरकार की कंपनी बीएसएनएल दोनों 399 रुपए वाला प्लान संचालित कर रही है। बीएसएनल ने हाल ही में अपने प्लान को रिवाइज किया है और इस तरह की खबरें प्रसारित हो रही है कि सरकारी कंपनी का प्लान अंबानी की कंपनी के प्लान को टक्कर देगा। आइए देखते हैं क्या सच में दोनों के बीच टक्कर की स्थिति है।
BSNL और Jio: 399 रुपए में कौन क्या दे रहा है
✔ BSNL हर महीने 70 जीबी डाटा दे रहा है।
✒ Jio हर महीने 75 जीबी डाटा दे रहा है।
✔ BSNL अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रहा है।
✒ Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रहा है।
✔ BSNL प्रतिदिन 100 SMS फ्री दे रहा है।
✒ Jio प्रतिदिन 100 SMS फ्री दे रहा है।
✔ BSNL 210 जीबी रोलओवर डाटा बेनिफिट दे रहा है।
✒ Jio 200जीबी तक का रोलओवर डेटा बेनिफिट दे रहा है।
प्लान के साथ फ्री सुविधाएं
✒ 199 रुपये का नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान Jio में है BSNL में नहीं।
✒ 999 रुपये का ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन Jio में है BSNL में नहीं।
✒ 399 रुपये का डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन Jio में है BSNL में नहीं।