भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीटीनगर के बंगाली मोहल्ले पंचशील नगर में रहने वाले 33 वर्षीय महेश चावरिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि उसने किस कारण यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस का कहना है कि घटना से कुछ देर पूर्व वह अपने छोटे भाई को घर वापस लाने के लिए मनाने गया था, लेकिन वह नहीं लौटा था। बाद में महेश घर लौट आया था। सोमवार सुबह वह फांसी पर लटका मिला था। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार महेश चावरिया के पिता स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी मृत्यु होने के बाद महेश को जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी।
पुलिस के मुताबिक महेश ने रविवार को अपने छोटे भाई को दादी के घर रहने का बोलकर घर से भेज दिया था। बाद में महेश को लगा कि वह तो अविवाहित है, लेकिन उसका छोटा भाई विवाहित, तो वह कैसे रहेगा। इसलिए महेश उसे मनाने गया था, लेकिन छोटा भाई वापस नहीं आया था। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला नहीं है। परिजन के बयान के बाद ही खुदकुशी का कारण सामने आ सकता है।