भोपाल। गोविन्दपुरा स्थित ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैम्पस में एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिज़न इंजीनियरिंग में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 29 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है।
इच्छुक आवेदक 6 फरवरी तक अपने मूल दस्तावेजों एवं दो छायाचित्र के साथ स्वंय उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते है। जो आवेदक पूर्व में पंजीयन करा चुके है या एलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद किसी कारण वश प्रवेश से वंचित हो गए हो, वे भी प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रीमती वर्षा मिश्रा 8269433474 पर संपर्क किया जा सकता है।
एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिज़न इंजीनियरिंग के लिए कौन आवेदन कर सकता है
ग्लोबल स्किल्स पार्क का एक अंश सिटी केंपस के रूप में गोविंदपुरा, भोपाल में स्थापित किया गया है। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आईटीआई के ऐस विद्यार्थी जिन्होंने टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मेकेनिक मशीन टूल, मेंटेनेंस तथा मेकेनिकल, इंडस्ट्रियल तथा प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बीई या बी.टेक किया हो, आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश में ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी केंपस प्रिसिजन इंजीनियरिंग का पहला स्किल संस्थान है। यहाँ से प्रशिक्षित प्रशिणार्थियों को ग्लोबल स्किल पार्क तथा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सर्विस, सिंगापुर द्वारा संयुक्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।